सुशांत सिह राजपूत की आत्महत्या मामले में अब एक नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में CBI जांच की मांग की है। रिया ने कुछ मिनट पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है।

रिया चक्रवर्ती ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत पर यह कदम उठाने का किसने दबाव डाला। सादर। रिया चक्रवर्ती।’