सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। जांच का अधिकार सीबीआई को दे दिया गया है। सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता आ रहा था और सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़े हुए था। कोर्ट के इस फैसले पर उनके परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो लगातार सुशांत को लेकर पोस्ट साझा करती रही हैं। सीबीआई जांच की मांग पूरी होने पर श्वेता ने ट्वीट किया कि ‘भगवान का शुक्रिया। हमने अपनी प्रार्थनाओं से जवाब दिया लेकिन यह तो बस शुरुआत है। सत्य के लिए पहला कदम। हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है।’