अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में खुलकर आवाज उठा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को भी मुंबई पुलिस ने आखिरकार तलब कर ही लिया। पुलिस ने कंगना को बीते गुरुवार को ही समन भेजा है। कंगना फिलहाल मुंबई में नहीं हैं और ना ही ऐसी स्थिति में मुंबई आना चाहती हैं। देश में लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही वह अपने परिवार के साथ मनाली चली गई थीं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें मनाली स्थित उनके घर पर भी समन भेजा है।

बुधवार को कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके यह जानकारी दी थी कि अब तक उन्हें पुलिस की तरफ से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। पोस्ट में संलग्न एक स्क्रीनशॉट के अनुसार यह भी बताया गया है कि कंगना की बहन रंगोली पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए फोन कर रही हैं कि कंगना अपना बयान पुलिस को दर्ज करवाना चाहती है लेकिन, मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।