बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अफरातफरी मची हुई हैं वहीँ इस केस की सीबीआई जाँच की मांग की जा रही थी.लेकिन अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अदालत का कहना है कि इस मामले की जाँच पुलिस को ही करने दी जाए।शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह बॉम्बे हाईकोर्ट जाएं।