सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51.01 अंक यानी 0.14 फीसदी ऊपर 36538.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 फीसदी यानी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 10774.45 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, मारुति, रिलायंस के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं एम एंड एम, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, श्री सीमेंट, टाटा स्टील, ब्रिटानिया और वेदांता लिमिटेड के शेयर गिरावट पर खुले।