सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 408.68 अंक ऊपर 36737.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 फीसदी उछलकर 107.70 अंक ऊपर 10813.45 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार पांच दिनों की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था।

डॉलर की नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त में रहा। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर की नरमी ने रुपये को समर्थन दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की निकासी तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में वृद्धि ने रुपये पर नकारात्मक असर डाला।