सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। इससे पहले कई दिनों से बाजार में बढ़त देखी जा रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.87 अंक (0 फीसदी) ऊपर 34110.41 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 6.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10068.40 के स्तर पर खुला।

बुधवार को अमेरिका के डाउ जोंस में 527.24 अंक यानी 2.1 फीसदी की तेजी रही और यह 26,269.89 के स्तर पर बंद हुआ। एस एंड पी 500 इंडेक्स में 42.05 अंक यानी 1.4 फीसदी की तेजी रही और यह 3,112.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 74.54 अंक यानी 0.8 फीसदी तेजी रही और यह 9,682.91 के स्तर पर बंद हुआ।