केरल के सोना तस्करी के मामले में कस्टम ने कोच्चि से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। कस्टम ने पकड़े गए इन तीनों लोगों का विवरण दिया है। पुलिस ने इरनाकुलम के मूवाट्टुपुषा से जलाल, मल्लापुरम से मोहम्मद शफी, कोंडोटी से हमजद अली को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पेश किया जाएगा। कस्टम के अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों लोगों ने सोना व्यापारियों को बेचा था। वहीं इसके अलावा आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से आयकर विभाग पूछताछ कर रहा है।
केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए कोर्ट ने आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को नौ दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने स्वप्ना सुरेश, फाजिल फरीद और संदीप नायर को इस मामले में आरोपी बनाया है। तीनों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।