लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद अभी भी लगातार मदद में जुटे हैं। जो प्रवासी मजदूर सोनू सूद की सहायता से घर पहुंचे हैं वो उन्हें भूले नहीं हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक मजदूर ने अनोखे तरीके से सोनू सूद का आभार व्यक्त किया।
एक प्रवासी मजदूर प्रशांत कुमार प्रधान ने सोनू के प्रति अपना प्यार जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत ने अपने गांव पहुंचकर एक वेल्डिंग वर्कशॉप खोली है। उन्होंने सोनू सूद के नाम पर अपने वेल्डिंग की दुकान का नाम रखा है। बताया जा रहा है प्रशांत उड़ीसा के केन्द्रापारा का रहने वाला है।
32 वर्षीय प्रशांत के दुकान के बोर्ड पर एक तरफ सोनू सूद और दूसरी ओर उनकी खुद की तस्वीर है। प्रशांत केरल में कोच्चि एयरपोर्ट के पास एक कंपनी में प्लम्बर थे। हर रोज वो रोजाना 700 रुपये कमाते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो बेरोजगार हो गए। जानकारी के मुताबिक प्रशांत सोनू सूद की मदद से 29 मई को स्पेशल फ्लाइट से केरल से उड़ीसा पहुंचे।