आजमगढ़। वन विभाग की ओर से ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ योजना के तहत शहर के तमसा किनारे पांच हेक्टेयर में स्मृति वन का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें आम जन भी अपनों की याद में पौधे लगा सकेंगे। इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया है। विभाग द्वारा इसमें विभिन्न प्रजातियों के 4400 पौधे रोपित किया जाएगा। साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए विभाग बेहतर इंतजाम करेगा।

पौध लगाने का सिलसिला वर्षों से कायम है। जमीन पर अब तक लगे पौध में से महज तीस फीसद भी जिंदा हुए होते तो बहुतायत क्षेत्र 33 फीसद वन से आच्छादित होते। यह कसक, आमजन को ही नहीं सरकार को भी है। इसी को देखते हुए अब पौध लगाने से अधिक उसकी सुरक्षा को लेकर पूरी मशीनरी गंभीर है। इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने गंगा हरीतिमा अभियान के अंतर्गत ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ योजना संचालित की है। इसके तहत वन विभाग शहर के तमसा किनारे पांच हेक्टेयर में स्मृति वन का निर्माण कराएगा। स्मृति वन में कोई भी व्यक्ति मात्र 150 रुपये खर्च कर आनलाइन पौध लगाने की अर्जी दे सकता है। पैसा खर्च करने वालों के पौध की सुरक्षा की गारंटी वन विभाग स्वयं उठाएगा। इतना ही नहीं पौध लगाने के बाद जियो टैगिंग भी कराएगा। इसके अलावा अपने एप पर भी अपलोड भी करेगा। इन पौधों को कोई भी व्यक्ति घर बैठे एप या वेबसाइट पर जाकर उसकी स्थिति को देख सकेगा।