74 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लालकिले में कुछ ही लोग शामिल होंगे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्कूल के बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस से लड़ते हुए अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, सैनिटेशन कर्मचारी और कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीजों को बुलाया जाएगा।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विस्तृत एडवाइजरी जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि उत्सव मनाने के लिए राज्य तकनीकी का इस्तेमाल करें और ज्यादा भीड़ लगाने से बचें। अधिकारियों ने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से झंरा फहराएंगे और उसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
उत्सव में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कमी कर दी है और जिन लोगों को बुलाया जाएगा वो दूरी बनाकर बैठेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा, केंद्र ने सभी राज्यों से बोला है कि वो अलग-अलग माध्यमों से केंद्र की आत्मनिर्भर स्कीम प्रोत्साहित करें।