नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है। बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होनी हैं । कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की है और दूसरी तरफ विपक्ष की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अन्य विपक्षी दलों के साथ मंथन किया।
केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि , “राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई हक नहीं हैं, उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।”