दहेज में कार न मिलने के विवाद में ससुरालियों ने गुंजन यादव और उसके 11 माह के बेटे आर्यन की हत्या कर दी और दोनों की लाश को एक ही फंदे में लटका दिया था। जांच में इसका खुलासा होने पर पुलिस ने पति विकास यादव, ससुर रामअचल यादव और सास प्रमिला देवी को पाल्थी बाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आजमगढ़ जिले के धरहरा गांव में यह वारदात 24 मई को हुई थी। एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक 24 मई को धौरहरा गांव निवासी गुंजन देवी और उसके 11 माह के बेटे आर्यन की लाश घर में एक ही फंदे से लटकती मिली थी। घटना के संबंध में गुंजन के भाई जौनपुर जिले के खुटहन थाने के बनुआडीह गांव निवासी अनिल यादव पुत्र श्रीचंद यादव ने दहेज के लिए बहन और भांजे की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।