नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाने का मामला प्रकाश में आने के दो दिन बाद हिमाचल में भी इसी तरह की क्रूरतम घटना सामने आई है।
बिलासपुर में कुछ शरारती तत्वों ने गाय को विस्फोटक विस्फोटक खिला दिया जिससे गाय के जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं। गर्भवती गाय को विस्फोटक से भरा खाना खिलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गाय के मालिक गुरदयाल सिंह की शिकायत पर उसके पड़ोसी नंदलाल को अरेस्ट कर लिया गया है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि आईपीसी और प्रिवेंशन ऑफ क्रूअल्टी टू एनिमल्स (सेक्शन-11) के तहत नंदलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।