उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13638 हो गई है। रविवार को 499 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4948 हो गई है। 394 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले की संख्या बढ़कर 8268 हो गई है। वहीं अब तक 399 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

हमीरपुर जिले में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। जिले के कुरारा, सिकरोढ़ी में एक-एक, मंगलपुर में मां-बेटा, झलोखर में एक, इंदरपुरा में दो और अटगांव में छह संक्रमित निकले हैं। सभी संक्रमित प्रवासी हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव एक महिला की पिछले 9 जून को मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 58 संक्रमित हैं, जिनमें से 50 एक्टिव मामले हैं। वहीं अब तक आठ लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को जा चुके हैं।