टिकटॉक का कहना है कि वह कुछ दिनों के अंदर हांगकांग के बाजार से बाहर निकल जाएगा। यह जानकारी उसके प्रवक्ता ने सोमवार शाम को रॉयटर्स को दी। फेसबुक सहित अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने क्षेत्र में उपयोगकर्ता डाटा मुहैया कराने के सरकारी अनुरोधों को निलंबित कर दिया है।

चीन स्थित बाइट डांस कंपनी के स्वामित्व वाली शॉर्ट वीडियो एप ने हांगकांग से जाने का फैसला चीन द्वारा लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से किया है। टिकटॉक के प्रवक्ता ने बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रॉयटर्स से कहा, ‘हाल की घटनाओं के मद्देनजर, हमने हांगकांग में टिकटॉक एप के संचालन को रोकने का फैसला किया है।’