आजमगढ़। आईसीएसई व आईएसई बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। कोरोना संक्रमण के चलते इस बोर्ड के परीक्षार्थियों के कई पेपर नहीं हो सके थे और बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया है। दसवीं में चिल्ड्रेन की छात्रा प्राची मौर्या 98 प्रतिशत अंक के साथ जहां जिले में टॉप पर रही तो वहीं बारहवीं में ज्योति निकेतन के आदर्श कुमार सिंह 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहे।
आईसीएसई व आईएसई बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि पहले 15 जुलाई घोषित की गई थी। बोर्ड ने बृहस्पतिवार को ही अचानक परीक्षा परिणाम घोषित करने की नई तिथि घोषित कर दिया। अचानक परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिलते ही छात्रों के दिलों की धड़कन बढ़ गई थी। शुक्रवार को तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित होना था और सुबह से ही छात्र परिणाम को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि छात्रों के कई विषयों के पेपर ही नहीं हुए थे और आंतरिक मूल्यांकन व दिए गए पेपरो में तीन अच्छे अंक वाले प्रश्नपत्रों के औसत अंक के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित हो रहा था।
कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड ने इस नई व्यवस्था के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया है ताकि बच्चों का साल न खराब होने पाएं। शुक्रवार की शाम घोषित हुए आईसीएसई दसवीं के परीक्षा परिणामों में चिल्ड्रेन की प्राची मौर्या 98 प्रतिशत अंक के साथ जहां टॉप पर रही तो वहीं ज्योति निकेतन की छात्रा मधुलिका गुप्ता 97.33 दूसरे व ज्योति के ही अर्पित चौबे 97.17 तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ चिल्ड्रेन के आर्यश शुक्ला व अदिति धींगरा रहे। ज्योति के मो. माज खान 96.50 पांचवे व चिल्ड्रेन के 96.20 छठे स्थान पर रहे। वहीं आईएससी बारहवीं में ज्योति के आदर्श कुमार सिंह 95.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे।