हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी जमकर हो रही है जिसकी वजह से शीतलहर जारी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयीं हैं। सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 262 सड़कें अवरुद्ध हैं। रोहतांग दर्रा नेशनल हाईवे-03, जलोड़ी दर्रा नेशनल हाईवे-305 और ग्रांफू से लोसर नेशनल हाईवे-505 पूरी तरह अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 139 सड़कों पर आवाजाही भी बंद हो गई है। चंबा जिले में 92, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 13, मंडी में सराज उपमंडल में 3 और शिमला में चौपाल और डोडरा क्वार उपमंडल की 13 सड़कें अवरुद्ध हैं।
बिजली ठप –प्रदेश भर में 889 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई क्षेत्रों में अँधेरा है। चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी, भटियात उपमंडलों में 793 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 95 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। 29 जलापूर्ति योजनाएं भी इसकी वजह से बंद हो गयीं हैं। चंबा जिले के तीसा, सलूणी और भरमौर उपमंडल में 27 और लाहौल,उदयपुर में एक-एक जलापूर्ति योजना प्रभावित है।मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान ने अगले 24 घंटे में कुल्लू, किन्नौर, शिमला, चंबा तथा लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। सासे ने क्लाथ, नेहरुकुंड, कोठी, रोहतांग दर्रा, कोकसर, तांदी, केलांग, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, जिंगजिंगबार दर्रा, बारालाचा, सरचू, लाचूंगला पास तथा तंगलांगला सहित जलोड़ी दर्रा से खनाग एवं सोझा, सोलंगनाला, धुंधी, ब्यासकुंड और मणिमहेश में हिमखंड गिरने की भी संभावना जताई गई है। आम लोग संवेदनशील इलाकों से दूर रहें।ये भी अलर्ट जारी किया गया है।