दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में चल रही रैपिड टेस्टिंग, होम आइसोलेशन आदि के बारे में जानकारी दी। उनका कहना है कि दिल्ली में अब हर दिन 18000 टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जितने लोग ठीक हुए हैं उतने ही बीमार हुए हैं।

केजरीवाल ने बताया केंद्र सरकार की मदद से रेपिड टेस्ट भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा, मुझको लगता है आपको टेस्ट कराने में दिक्कत नहीं आएगी। होम आइसोलेशन पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों का इलाज घर पर चल रहा है, उनको टीम फोन कर जानकारी लेती है।
केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार होम क्वारंटीन के हर मरीज को ऑक्सीजन पल्स मीटर देगी, आक्सीजन रेट कम होते ही मरीज जिला प्रशासन से संपर्क करेंगे। इसके बाद जिला प्रशासन तुरंत घर पर ऑक्सीजन सिलिंडर भेजेगा, जरूरत होने पर मरीज को अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
अभी दिल्ली में करीब 6200 बेड भरे हैं, लेकिन सात हजार बेड अब भी खाली हैं। बीत दस दिनों में करीब 23000 मरीज बढ़ने के बावजूद सिर्फ 900 बेड की जरूरत पड़ी। कोरोना में एक ही चीज की समस्या सबसे ज्यादा होती है, सांस लेनी में तकलीफ, मरीज को ऑक्सीजन मिल जाए तो जान बच सकती है। इस समय हमारा पूरा जोर ऑक्सीजन की उपलब्धता पर है।