नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। अब तक इस खतरनाक बीमारी की वजह से लगभग 60 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के कई बड़े देश इस वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।

दुनियाभर की निगाहें ब्रिटेन की ओर से तैयार की जारी वैक्सीन पर टिकी हैं क्योंकि दावा किया जा रहा है कि सितंबर तक यह बनकर तैयार हो जाएगी। इस बीच वैक्सीन को लेकर अब और नई उम्मीद नजर आने लगी है।

वियाग्रा जैसी दवाओं का आविष्कार करने वाली अमेरिकन फार्मास्यूटिकल कंपनी Pfizer ने दावा किया है कि इस साल अक्टूबर के अंत तक उनकी वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी।

अगर सबकुछ ठीक चलता रहा और हमें किस्मत का साथ मिला तो अक्टूबर के अंत तक वैक्सीन होगी। एक गुणकारी और सुरक्षित वैक्सीन के लिए हम भरपूर प्रयास कर रहे हैं।’

कंपनी के सीईओ ने रिपोर्ट में बताया कि Pfizer जर्मनी की फर्म बायोन्टेक के साथ यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में कई संभावित वैक्सीन को लेकर काम कर रहा है।