नई दिल्ली। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दो बातें इस समय कॉमन हो गई हैं। पहली- ये कि तीन से चार घंटे के कंटेंट को कई पार्ट में तोड़कर उसकी वेब सीरीज़ बना दी जाए। दूसरी- अगर हिट करना है, तो क्राइम, हिंसा, गाली और देशी फॉर्मूला डाल दो। दूसरे मामले में कई सीरीज़ काफी पसंद की गई हैं। जैसे कि अमेज़न प्राइम वीडियो की ‘मिर्जापुर’, ज़ी-5 की ‘रंगबाज़’ और नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’।

अब इन्हीं दोनों फॉमूर्ले को डालते हुए एमएक्स प्लेयर एक नई वेब सीरीज़ रक्ताचंल आई है। उत्तर प्रदेश के क्राइम की कहानी है और साथ में सच्ची घटना से प्रेरित भी है। ऋतम श्रीवास्तव ने वेब सीरीज़ को इसी फॉर्मूल पर गढ़ने की कोशिश की है। आइए जानते हैं वह इस फार्मूला में कितने सफल रहे हैं…