देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस की दो करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में हुई 6.6 लाख से ज्यादा जांच शामिल हैं। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मरीजों के मुकाबले दोगुनी हो गई है। पहले लॉकडाउन के बाद से मृत्यु दर अब सबसे कम है।