गोरखपुर  : आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल को दस हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया है। उन्होंने 12 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि छह परियोजनाओं का लोकार्पण करके दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गडकरी ने यह सौगात सौपी और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा पूर्वांचल के सभी सांसद इस कार्यकर्म में उपस्थ्ति रहे।केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि हम किसान के बेटे गोरखपुर में इथेनॉल के पंप शुरू करेंगे। पेट्रोल का दाम 120 रुपये लीटर होगा, तो इथेनॉल 60 रुपये किलो होग। इससे हमारी मोटरसाईकिल, ऑटो, कार व अन्य गाड़ियां बेफ्रिक होकर सड़कों पर चलेंगे। इससे प्रदूषण में भी गिरावट आएगी। 

कहा कहा का हुआ लोकार्पण –

कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-70 करोड़
– बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़
 छावनी-छपिया टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़।
– भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़

बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़

मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़