दुबई : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु सम्मेलन COP28 में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे हैं। यहां के स्थानीय मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध मजबूत वैश्विक सहयोग की बहुत आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये भी सुनिश्चित होना जरूरी है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल साउथ के देशों के हितों से समझौता न होने पाए। 
आपको बतादें कि आज दुबई में  पीएम मोदी ने कहा कि भारत ही एकमात्र देश है जहां  नेशनल डिटरमाइंड कॉन्ट्रिब्यूशन (National Determined Contribution) के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वह हमेशा कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौती है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया को एक साथ आने की जरुरत है। विकासशील देशों को समस्या  पैदा करने वाले देश नहीं माना जाना चाहिए। विकासशील देश भी समस्या को सुलझाने में योगदान करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय और तकनीकी मदद दिए बिना यह कैसे हो पाएगा।