खाने में अगर एक चुटकी हींग डल जाए तो सब्जी का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। ये किचन में मौजूद सिर्फ एक मसाला नहीं बल्कि कई औषधीय तत्वों से भरपूर होती है। हींग खाने को लजीज बनाने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी छुटकारा दिला सकती है। जानिए हींग का सेवन आपको किन बीमारियों से निजात दिला सकता है।

हींग शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने का काम करती है। हींग डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसलिए जितना हो सकते मधुमेह के मरीज अपने खाने में हींग का इस्तेमाल करें।