प्रदेश में जहां हर तरफ बाल दिवस के आयोजनों से बच्चे खुश थे वहीं शाम होते होते बुरी खबर भी मिली जिसके चलते हंसी खुशी बच्चे स्कूल के टूर पर निकले थे और हादसे का शिकार हो जाएंगे। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार शाम विद्याराम सुधि सिंह गर्ल्स हायर सीनियर स्कूल के बच्चों की बस हादसे से बुरी तरह हादसे का शिकार बन गई। हादसे में एक शिक्षिका और एक बच्चे की जान चली गई।  आज सोमवार को किच्छा के स्कूल की सात शिक्षिकाओं के साथ 51 छात्राओं का दल प्राइवेट बस से शैक्षिक भ्रमण पर नानकमत्ता लाइन थी। शाम को लौटते समय करीब 3:45 बजे भिटौरा गांव में आईटीआई के सामने एनएच-74 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई। अचानक बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार छात्राओं और शिक्षिकाओं में हाहाकार मच गया और बुरी तरह सभी घायल हो गए। 

इसके अलावा जैसे ही हादसा देखा आते जाते लोगों नेघायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस, पेट्रोलिंग स्कार्पियों व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल 10 लोगों को उजाला सिग्नस एसएच अस्पताल और 12 घायलों को प्रयास अस्पताल रेफर किया गया है और इ महिला गंभीर घायल थी जिसे बरेली भेजा गया है।ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डीएम युगल किशोर पंत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।