पटना :कोरोना महामारी की दूसरी लहर भाड़ भयावह रही,लाखों लोगों की जानें गयीं और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई। जिसके कुछ सामान्य होने के बाद विशेषग्यों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है लेकिन ख़ुशी की बात ये  देश में कई राज्यों में स्थिति सामान्य हो रही है,टीकाकरण भी तेज़ रफ़्तार से होता दिख रहा है ईसिस कड़ी में आज बिहार से जारी खबर के अनुसार,राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं निकला है।  प्रदेश को कोरोना मुक्त कहा गया है। क्यूंकि बीते 24 घंटे में राज्य में एक भी जिले से संक्रमण का मामला नहीं निकला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक लाख 44 हजार 185 सैंपलों की जांच की गई थी लेकिन इसमें किसी भी बिहार के व्यक्ति के सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेश संजय कुमार सिंह के अनुसार पटना में असम के एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया था वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने 
 पिछले कुछ दिनों के आंकड़े से ऐसा कहा सकता है कि कोरोना संक्रमण बहुत ही सीमित हो चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान स्थिति को बनाए रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले माह के दौरान यह पहली बार है जब राज्य के किसी भी नागरिक के सैंपल में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। वहीं इससे पहले  सोमवार को तीन लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें बेगूसराय जिले में एक, भोजपुर जिले में एक और दरभंगा जिले में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। कोरोना के शुरूआती दौर में बिहार के जमुई, गया, बक्सर, कैमूर जहानाबाद और बांका पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए थे,बाद में एक बार फिर से यहां संक्रमण फैल गया था। सभी जिले के जिलाधिकारी अब भी जिलावासियों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों के पूरी सख्ती से पालन करें  स्थिति को बनाए रखने में सहयोग करें।