कोरोना मामलों को लेकर बीते दिन सोमवार का दिन काफी राहत भरा रहा। जिसके बाद आज बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक़ 224 दिनों में काफी कम आंकड़ें हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 पहुँच गई है,जो अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम हो गई है। त्योहारी सीजन में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय  के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना के 2 लाख 14 हजार900 एक्टिव केस आए हैं, यह 212 दिनों में सबसे कम है, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 20 हजार 57 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 39 लाख 85 हजार 920 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 50 हजार 962 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 95 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही नहीं बरतें, क्योंकि बीमारी नियंत्रण में भले ही है, लेकिन इसके बचाव में निर्देशों का सही से पालन करना अभी भी ज़रूरी है।