पिथौरागढ़ : उत्तराखंड राज्य में भीषण बारिश के चलते कई इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं से बहुत नुकसान हुआ है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदा प्रभावित गांव जुम्मा का हवाई निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये देने का बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सीएम ने आज कहा कि आने वाले एक महीने के लिए हवाई सेवा को बढ़ाया जाएगा और आगे भी बढ़ा दिया जाएगा आज आपदाग्रस्त इलाके में मलबे मेंलोगों को खोजने का कार्य चलता रहा। अभी तक लापता लोगों की कोई खबर नहीं मिली है। रविवार की रात अतिवृष्टि से जुम्मा गांव के जामुनी और नालपोली तोक में सात घर जमींदोज हो गए थे। इनके मलबे में सात लोग दब गए थे। तीन किशोरियों समेत पांच लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए थे लेकिन मलबे में दबे किशोरियों के चाचा-चाची अभी तक नहीं मिले हैं। आज धारचूला पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने आपदा प्रभावितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। भविष्य में हम आपकी सभी तरह की जरूरत के लिए तत्पर हैं। आज सीएम ने निरीक्षण के दौरान ये भी कहा कि किसी भी तरह की खाद्य सामिग्री और दवाइयों की कोई कमी नहीं होने देंगें। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन सभी चीजों को जल्द से जल्द यहाँ मुहैया कराया जाए।