आजमगढ़: यूपी आजमगढ़ में नगपालिका सफाई कर्मचारियों की लम्बे समय से वेतक भुगतान ना होने से नाराज़ सभी कर्मचारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी दफ्तर के सामने सबने मिलकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि तनख्वा का भुगतान न होनेसे उन्हें भरी ाढ़िक टंगी का सामना करना पद रहा है। उनका ये भी कहना है कि अगर सैलेरी का  गया तो जनपद में सफाई व्यवस्था को बंद किया जायेगा। यह 6टा महीना है जब उन्हें वेतन नहीं मिला है उधर सरकार सफाई कर्मचारियों को बस कोरोना वॉरियर का खिताब दे रही है लेकिन उनके बारे में सोच नहीं रही है उन्होंने कोरोना जैसी संकट की घड़ी में ततपर रहकर पूरी लगन और म्हणत से काम किया है। 

सभी कर्मचारियों का कहना है शिकयत है कि उनकी शिकायत कोई नहीं सुन रहा। मूल वेतन नहीं दे रही सरकार फिर कोरोना काल में अलग से किये कामों की भरपाई की क्या उम्मीद की जा सकती है। हालाँकि अब नरपालिका सफाई कर्मचारियों ने कार्य स्थगित करने की बात कह दी है।