मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज पहली पर 2000 रुपये के स्तर के पार चला गया। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद आरआईएल के शेयर में तेजी आई। यह 32.45 अंक (1.65 फीसदी) बढ़कर 2004 के स्तर पर बंद हुआ। मार्च माह में 867.82 रुपये के निचले स्तर से रिलायंस के शेयरों में 130 फीसदी की तेजी आई है। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 1983 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 1971.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार पूंजीकरण की बात करें, तो इस लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है। 13 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करने वाली यह भारत की पहली कंपनी है। अभी कंपनी का मार्केट कैप 13.17 लाख करोड़ रुपये है।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार तेजी पर बंद हो रहा था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58.81 अंक नीचे 37871.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 फीसदी नीचे 29.65 अंकों की गिरावट के साथ 11132.60 के स्तर पर बंद हुआ।