दिल्ली से लगी नोएडा-गाजियाबाद की सीमा को जिला प्रशासन द्वारा सील किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उन्हें होम क्वारंटीन के नियम एक-दो जिलों के लिए अलग कैसे हो सकते हैं।

नोएडा-गाजियाबाद की दिल्ली से लगी सीमा के सील होने को लेकर डाली गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों जिलों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा  है। अदालत ने ये भी कहा कि पूरे देश से अलग एक जिले की गाइडलाइन कैसे हो सकती है।
बता दें कि सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने अदालत में कहा था कि दिल्ली में बढ़ते हुए संक्रमण के चलते अभी हम सीमाओं को सील ही रखना चाहते हैं। दिल्ली में गाजियाबाद और नोएडा से 40 गुना ज्यादा मामले हैं।