अहरौला। टेलीमेडिसिन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त मेडिकल सहायक भुखमरी के कगार पर हैं। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन बुधवार को जिलाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के नेतृत्व मे मंङलायुक्त को दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के इलाज के लिए टेलीमेडिसीन योजना शुरू की गई थी। मेङिकल सहायक को तैनात किया गया था। काम कर रहे लोगों का कहना है कि टेलीमेडिसीन के संचालकों द्वारा किए अनुबंधन को तोड़ दिया गया है। प्रति माह आठ हजार मानदेय व भत्ता देने, ट्रेनिंग के छह माह बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए कहा गया था। एक महीने में 15 दिन ड्यूटी करने 3200 मानदेय की बात कह रहे हैं। कई महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है। मांगें पूरी न होने पर अनशन की चेतावनी दी। अमित कुमार तिवारी, राहुल तिवारी,प्रसिद्ध नारायण, सतीश राव, पिंकी सिंह, नलिनी, पूनम, कृपाशंकर यादव, प्रवेश वर्मा, वन्दना, निशा, अजीत, संगम, शीला, संगीता थे।