आज कारोबारी दिन का तीसरा दिन है और हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी आई है। सेंसेक्स फिलहाल 682.93 अंकों की तेजी के साथ 59,824.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 205 अंकों की तेजी के साथ 17,827.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने वाली है। फेड की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार दो दिनों गिरावट थम गई है और यह मजबूती के साथ बंद हुए हैं। 

market status-इस दौरान डाऊ जोंस 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंकों की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर एशियाई बाजारों में दिखा है। एसजीएक्स निफ्टी 130 अंक बढ़कर 17,750 के पास ट्रेड कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स 50 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।