सगड़ी। प्रशासन ने भले ही जगह-जगह चेक प्वाइंट और कलेक्शन सेंटर स्थापित किए हों लेकिन जनपद में अभी भी प्राइवेट साधनों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सगड़ी तहसील क्षेत्र में 17 प्रवासी मजदूर गुड़गांव हरियाणा से पिकअप द्वारा तीन दिन में घर पहुंचे।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के चिलबिली गांव निवासी रामकेश हरियाणा के गुड़गांव में डायमंड फैक्ट्री में नौकरी करता था। लाकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद हो गई। जब तक पैसा था तब तक खाया पिया जब पैसा खत्म हो गया तो परिवार के साथ घर के लिए चल दिया। उसने एक पिकप को यहां तक आने के लिए तैयार किया। लेकिन पिकप चालक उसे गांव तक छोड़ने की बजाए आजमगढ़ ही छोड़कर फरार हो गया। इस पिकप में चिलबिली गांव निवासी रामकेश, पत्नी रंजू, डेढ़ साल की बच्ची खुशी, आशीष, संतविजय, जमीन बेलकुंडा निवासी राजेश, रवीना पटेल, सुनील सहित 17 लोग सवार थे। वहीं महाराष्ट्र से ट्रक द्वारा योगेंद्र, भीम पटेल, रूद्र सहित 11 लोग आए। सभी की जांच के बाद होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया।