नई दिल्ली : कोरोना का  नाम नहीं ले रहा है संक्रमण की इस तीसरी लहर में भी अब खतरनाक स्थितियां बनना शुरू हो गयीं हैं। लगातार डॉन दिन के अंदर राज्यों में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा भी हुआ है ,सबसे अधिक खतरा दिल्ली महाराष्ट्र में है इसके मद्देनज़र दिल्ली सरकार सख्ती बरत रही है। अब राजधानी दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को लोगों के लिए योग क्लासेस का तोहफा दिया है। आज मंगलवार दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जितने भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनके पास योग करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा।

ये क्लासेस आठ घंटे चलेंगी। सुविधा के अनुसार क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करें। चालीस हजार लोग एक साथ इसका फायदा ले सकते हैं। एक क्लास में केवल पंद्रह मरीज होंगे। कल से बुधवार 12 जनवरी से ये क्लास शुरू की जा रहीं हैं। सूत्रों की मानें तो खबर है कि एनसीडीसी की एक टीम अस्पतालों का दौरा करने के लिए गठित हुई है। इसमें दिल्ली और केंद्र दोनों ही अस्पताल शामिल हैं। इस दौरान टीम अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की आयु, वर्तमान स्थिति, संक्रमण स्त्रोत, अस्पताल में रुकने की अवधि, मौत का ब्यौरा, संक्रमण से पहले किसी बीमारी होना और टीकाकरण इत्यादि के बारे में पूरा सर्वे किया जाएगा।