अगस्त का महीना ख़तम ही है कि अहम् खबर सामने आई है। सितंबर महीने में कई जरुरी वित्तीय नियमों में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में उनके बारे में जानना जरुरी है। सितंबर का महीना बीतेगा तो कई काम निपटाना आपके लिए जरूरी होगा। जरूरी काम निपटाने जरूरी हैं नहीं तो परेशानी बढ़ जाएगी। उनमें सबसे जरूरी काम है 30 सितंबर तक 2000 रुपये के बचे नोटों को अब बदलना। आरबीआई की घोषणा के मुताबिक़, सितंबर महीने की 30 तारीख तक ही दो हजार के नोट बदले जाएंगे। ऐसा नहीं करने वालों को आगे परेशानी हो जाएगी। सितंबर महीने में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की बात कही है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से दिया जाएगा। ऐसे में इस स्कीम के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर का लाभ होगा। सितंबर में जब आप सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो प्रति सिलेंडर आपको 200 रुपये कम देय होगा। अपना आधार मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको यह काम हर हाल में 14 सितंबर 2023 तक निपटा लेना चाहिए। UIDAI ने 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है।
क्रेडिट कार्ड –1 सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपये जीएसटी के साथ चुकाना होगा। वहीं, पुराने ग्राहकों को 10,000 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। जिन ग्राहकों ने पूरे साल के दौरान 25 लाख रुपये तक की खरीदारी की है उनका शुल्क फ्री होगा। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक की अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश की समयसीमा भी 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रही है।सितंबर महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव दिख सकता है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के पास पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने की खबर है।