आजमगढ़। जनपदआजमगढ़ में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है अब आंकड़ा 700 के ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आजमगढ़ में जिलाधिकारी ने 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया हैं। वर्तमान 153 कंटेंमेंट जोन सक्रिय हैं।
जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि 26 जुलाई को जनपद में कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. अंबेडकर लाइब्रेरी के पास मोहल्ला हरंवंशपुर नगर पालिका आजमगढ़, विशाल टाकीज के पास सिधारी, प्रह्लादनगर कालोनी करतालपुर तहसील सदर, कस्बा मस्जिद के पास फत्तेपुर मार्टीनगंज, आवासीय परिसर सीएचसी बरदह, अनुसूचिकत बस्ती बासूपार बनकट सगड़ी, रामसिंह का पुरा मुखलिसपुर बूढ़नपुर, गोझा पांडेय बस्ती छतौना बूढ़नपुर, हनुमान मंदिर के पास लोहियानगर वार्ड चार अतरौलिया, हनुमानमंदिर के सामने वाली गली मित्तूपुर पवई को कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी।आपको बतादें कि जनपद में सक्रिय कंटेमेंट जोन की संख्या 153 हो गई है।