कभी कोरोना मुक्त होने की दहलीज तक पहुंच चुके हिमाचल में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 10 नए मामले सामने आए हैं। हमीरपुर जिला में पांच, बिलासपुर में तीन जबकि कांगड़ा-चंबा में एक-एक मामला आया है। तीन मरीज सुजानपुर क्षेत्र तो दो नादौन उपमंडल के हैं। ये सभी हाल ही में मुंबई से लौटे हैं। चंबा में पहले पति, फिर बेटी और अब अस्पताल में देखरेख में जुटी मां वायरस की चपेट में आ गई