प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वहां कोरोना वायरस महामारी की स्थिति जानने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और उनके राज्यों में कोरोना की स्थिति जानेंगे।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 53,601 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 22 लाख 68 हजार 675 हो गई है। वहीं, इस महामारी के चलते देशभर में अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में छह लाख 39 हजार 929 लोगों का इलाज हो रहा है और 15 लाख 83 हजार 489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।