पीरागढ़ी इलाके में घर में अकेली 13 साल की लड़की मंगलवार शाम दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। लड़की के विरोध करने पर उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर कैंची से ताबड़तोड़ वार किए। उसे अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो गए।
नाबालिग जैसे-तैसे अपने कमरे से पड़ोसी के दरवाजे तक पहुंची। उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। उसके निजी अंगों से लगातार खून बह रहा था। तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर पश्चिम विहार थाने की पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसे तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हत्या की कोशिश और पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी पीड़िता के घर के आसपास के ही हैं।