ग्रहों के सेनापति मंगल 18 जून की रात्रि 08 बजकर 13 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त कर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में मंगल 16 अगस्त की शाम 06 बजकर 29 मिनट तक भ्रमण करेंगे उसके बाद अपनी स्वयं की राशि मेष में चले जायेंगे। मेष एवं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल, मकर राशि में उच्च तथा कर्क राशि नीच संज्ञक होते हैं। अग्नितत्व प्रधान ग्रह मंगल जल तत्व की राशि मीन में प्रवेश कर रहे हैं अतः अग्नि और जल के संयोग से वर्षा की संभावना अधिक रहेगी। व्यापार के क्षेत्र में ये मेटल्स, प्रापर्टी-रियलस्टेट, इंफ्रा, सीमेंट, ज्वलनशील पदार्थों के कारक होते हैं अतः इनकी मीनराशि की यात्रा के समय इन वस्तुओं के सेक्टर्स में उतार चढ़ाव अधिक रहेगा। शेयर बाज़ार के निवेशक इन सेक्टरों पर ध्यान रखें। इनके राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा