आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 208.62 अंक यानी 0.58 फीसदी ऊपर 36260.43 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.52 फीसदी यानी 55.50 अंकों की बढ़त के साथ 10673.70 के स्तर पर खुला।

कल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं एजीएम हुई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई। इस समय रिलायंस का बाजार पूंजीकरण देश में अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा यानी 12.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिलायंस का शेयर आज 1847 के स्तर पर खुला और पिछले कारोबारी दिन यह 1844 के स्तर पर बंद हुआ था।