प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण किया है,पराक्रम दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित करते हुए द्वीप पर बनने वाले स्मारक के मॉडल का भी श्रीगणेश किया।
पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नाम रखा। इन द्वीपों का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और माननीय कैप्टन , करम सिंह, द्वितीय लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह सहित 21 परम वीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है।