देेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है। जिनमें से 3,01,609 सक्रिय मामले हैं, 5,53,471 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम ने शहर में दुकानों से सामान खरीदने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शहर में अब मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सामान नहीं बेचा जाएगा।अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने रविवार को बताया कि अंबिकापुर शहर में अब सोमवार से ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ नियम लागू किया जाएगा।