केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है। जिनमें से 3,31,146 सक्रिय मामले हैं, 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।
पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, बिहार में 16 जुलाई से लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर 23 जुलाई तक कोर्ट परिसर में अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा और कर्मचारियों सहित अन्य व्यक्तियों को इस दौरान कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।