केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। जिनमें से 2,69,789 सक्रिय मामले हैं, 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित हैं।