केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है, जिनमें से 1,33,632 सक्रिय मामले हैं, 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या मौजूदा सक्रिय मामलों से ज्यादा हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,33,632 सक्रिय मामले हैं यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।