नई दिल्ली: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर लाखों स्टूडेंट्स की नजरें टिकी हुई हैं. स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट (UP Board Resuls 2020) का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट की तारीख को लेकर सभी के मन में सवाल हैं. HT की एक खबर के मुताबिक, यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा.
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.