सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अभिनेता सलमान खान भी नेपोटिज्म को लेकर निशाने पर हैं। अनुराग कश्यप के भाई और फिल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया। यही नहीं अभिनव के मुताबिक खान परिवार ने उनका करियर खत्म करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने सलमान खान के बीइंग ह्यूमन संस्था को मनी लॉन्ड्रिंग का जरिया बताया। अभिनव के बाद अब पायल रोहतगी ने सलमान खान पर निशाना साधा है। पायल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने ट्वीट्स और वीडियोज से सुर्खियों में रहती हैं।